अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी (Almora MLA Manoj Tiwari )ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,अल्मोड़ा में हार्ट केयर यूनिट सहित कई मांगे उठाई

Almora MLA Manoj Tiwari sent a memorandum to the Chief Minister, raising several demands including heart care unit in Almora अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी(Almora…

Almora MLA Manoj Tiwari

Almora MLA Manoj Tiwari sent a memorandum to the Chief Minister, raising several demands including heart care unit in Almora

अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी(Almora MLA Manoj Tiwari ) ने मुख्यमंत्री(Chief Minister) को 10 सूत्रीय मांगों का प्रस्ताव भेजा है। इन मांगों में अल्मोड़ा में अबिलंब हार्ट केयर यूनिट की स्थापना करने के साथ ही पानी, रोजगार और शिक्षा तथा सड़कों की मरम्मत की मांग उठाई है।

अल्मोड़ा, 15 नवंबर 2022— अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी(Almora MLA Manoj Tiwari ) ने मुख्यमंत्री(Chief Minister) को 10 सूत्रीय मांगों का प्रस्ताव भेजा है।

इन मांगों में अल्मोड़ा में अबिलंब हार्ट केयर यूनिट की स्थापना करने के साथ ही पानी, रोजगार और शिक्षा तथा सड़कों की मरम्मत की मांग उठाई है।

Almora MLA Manoj Tiwari
अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी (Almora MLA Manoj Tiwari )ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,अल्मोड़ा में हार्ट केयर यूनिट सहित कई मांगे उठाई


इन प्रस्तावों में विधायक मनोज तिवारी (Almora MLA Manoj Tiwari ) ने कहा कि अल्मोड़ा में हदृय रोगियों की बढ़ती संख्या और त्वरित उपचार की जरूरत को देखते हुए अल्मोड़ा में दक्ष विशेषज्ञों के साथ एक हार्ट केयर यूनिट की स्थापना करने, भविष्य में अल्मोड़ा में पेयजल की समस्या को देखते हुए जल्द ही सरयू सेराघाट पेयजल योजना को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करने,अल्मोड़ा विधानसभा में एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने, स्याहीदेवी, बानड़ीदेवी और कसारदेवी मंदिर को रोपवे से जोड़े जाने, अल्मोड़ा में स्पोर्टस कॉलेज खोलने,बाड़ेछीना पॉलीटेक्निक भवन का नवनिर्माण कर रोजगारपरक नए ट्रेड खोले जाने,नगर के आंतरिक ओर बाह्य मोटर मार्गों में डामरीकरण किए जाने,हाईस्कूल ढ़ौरा लमगड़ा का उच्चीकरण किए जाने और विकासखंड हवालबाग के समीप मिनी स्टेडियम खोले जाने की मांग की है।

see video here