20 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

[hit_count] लोहाघाट। बुधवार को लोहाघाट पुलिस द्वारा नरेश पुत्र बहादुर सिंह (28वर्ष) निवासी जमरसौं कोतवाली पंचेश्वर हाल निवास पिथौरागढ़ रोड लोहाघाट के कब्जे से जी…

[hit_count]

लोहाघाट। बुधवार को लोहाघाट पुलिस द्वारा नरेश पुत्र बहादुर सिंह (28वर्ष) निवासी जमरसौं कोतवाली पंचेश्वर हाल निवास पिथौरागढ़ रोड लोहाघाट के कब्जे से जी आई सी बैंड रायकोट को जाने वाले रास्ते पर 2 पेटी में 20 बोतल देशी पिकनिक शराब बरामद की गयी। पुलिस द्वारा आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।