Good news- उत्तराखंड में जल्द खुलेंगे 206 पीएम श्री स्कूल

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही 206 पीएम श्री स्कूल खुले जाएंगे। उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक और नगर निगम क्षेत्र से सरकारी…

7 schools will be closed

देहरादून। उत्तराखंड में जल्द ही 206 पीएम श्री स्कूल खुले जाएंगे। उत्तराखंड शिक्षा विभाग ने इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक और नगर निगम क्षेत्र से सरकारी स्कूलों का चयन भी कर लिया है। राज्य स्तर से चयनित होने के बाद अब केंद्र से इन स्कूलों को मिलने वाले अंकों के आधार पर अंतिम मुहर लगेगी। यह सभी मॉडल स्कूल होंगे, जिन पर आने वाला अधिकतर खर्च केंद्र सरकार वहन करेगी।

उत्तराखंड में पीएम श्री स्कूलों की स्थापना के लिए समग्र शिक्षा के उप राज्य परियोजना निदेशक आकाश सारस्वत को नोडल अधिकारी बनाया गया है जबकि जिला स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी इसके नोडल अधिकारी होंगे। राज्य नोडल अधिकारी के मुताबिक प्रदेश के केंद्रीय विद्यालयों, जवाहर नवोदय विद्यालयों और राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न स्कूलों को पीएम श्री योजना में शामिल किया जाना है।