Uttarakhand- यहां स्कूल बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, छात्रा समेत दो की मौत

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में आज एक दर्दनाक हादसा हो गई जिसके अनुसार चिल्ड्रंस डे पर नानकमत्ता घूमकर लौट रहे स्कूली बच्चों…

News

अल्मोड़ा। उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के सितारगंज में आज एक दर्दनाक हादसा हो गई जिसके अनुसार चिल्ड्रंस डे पर नानकमत्ता घूमकर लौट रहे स्कूली बच्चों की बस हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में बस में सवार 1 छात्रा और 1 महिला स्टाफ की मौत हो गई वहीं करीब 20 से 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।

जानकारी के अनुसार नानकमत्ता से लौटते समय बस की एक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई जिसके बाद बस सड़क पर पलट गई। दुर्घटना स्थल से लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। टीम ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।