हवालबाग में आयोजित हुआ आशा (ASHA)संवाद, विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

ASHA Samvad held in Hawalbagh, discussion on various health programs अल्मोड़ा, 14 नवंबर 2022- सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग ( बीडीओ ब्लॉक मीटिंग हॉल…

IMG 20221114 WA0008

ASHA Samvad held in Hawalbagh, discussion on various health programs

अल्मोड़ा, 14 नवंबर 2022- सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग ( बीडीओ ब्लॉक मीटिंग हॉल ) के सभागार में आशा (ASHA)संवाद का आयोजन किया गया।

IMG 20221114 WA0008

जिसमे विभिन्न कार्यक्रमों एनसीडी, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम ,तंबाकू नियंत्रण, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य , आरबीएसके, किशोरी स्वास्थ्य पर विस्तार पूर्वक जनप्रतिनिधियों के सम्मुख चर्चा की गई।

कार्यक्रम का आयोजन और अध्यक्षता डॉ रंजन तिवारी प्रभारी चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग ने किया ।


मुख्य अतिथि के रूप में कार्यशाला में विधायक अल्मोड़ा मनोज तिवारी , ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बबिता भाकुनी, ज्येष्ठ उप प्रमुख गोपाल खोलिया , कनिष्ट उप- प्रमुख नरेंद्र कुमार उपस्थित थे ।
डॉ. सीएस जोशी, डॉ रुचिका काविद्याल, योगेश भट्ट फार्मासिस्ट आरबीएसके उपस्थित थे।


ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मुकेश पंत, ब्लॉक समन्वयक मुकेश पंत और सभी आशा फैसिलिटेटर ब्लॉक हवालबाग के साथ आशा (ASHA)कार्यकत्री उपस्थित थी।