केजरीवाल लाई डिटेक्टर टेस्ट से साबित करें अपनी ईमानदारी: भाजपा

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा के बीच नोंकझोंक लगातार बनी रहती है। अब दिल्ली की आबकारी नीति के मुद्दे…

news

दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा के बीच नोंकझोंक लगातार बनी रहती है। अब दिल्ली की आबकारी नीति के मुद्दे पर भाजपा ने रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर एक बार फिर हमला बोला है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा है कि केजरीवाल लाई डिटेक्टर टेस्ट के जरिए अपनी ईमानदारी साबित कर सकते हैं लेकिन वह ऐसा नहीं करेंगे।

दरअसल जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने मुख्यमंत्री केजरीवाल सहित उनके मंत्रियों के लाई डिटेक्टर टेस्ट की मांग उठाई थी। उसी मांग के अनुरूप भाजपा प्रवक्ता ने केजरीवाल से लाई डिटेक्टर टेस्ट कराकर अपनी ‘ईमानदारी’ साबित करने को कहा है। पूनावाला की ये टिप्पणी केजरीवाल के यह कहने के बाद आई कि भाजपा को चंद्रशेखर को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाना चाहिए क्योंकि वह पार्टी की भाषा बोलते हैं।