पनुवानौला रामलीला में राम ने किया अभिमानी रावण का वध, मंचन देखने बड़ी संख्या में पहुंचे लोग

Ram killed arrogant Ravana in Panuwanaula Ramlila, people arrived in large numbers to watch the stage पनुवानौला, 13 नवंबर 2022- धौलादेवी ब्लॉक के पनुवानौला में…

IMG 20221113 WA0013

Ram killed arrogant Ravana in Panuwanaula Ramlila, people arrived in large numbers to watch the stage

पनुवानौला, 13 नवंबर 2022- धौलादेवी ब्लॉक के पनुवानौला में चल रही रामलीला के दसवें दिन राम -रावण युद्ध के बाद भगवान श्रीराम ने अभिमानी रावण का वध कर दिया।


इसके बाद भगवान राम ,लक्ष्मण ,सीता, वनवास से जब अयोध्या लौटे तो उनका भव्य स्वागत किया गया।

IMG 20221113 WA0013


रामलीला में कई भावपूर्ण दृश्यों का मंचन किया गया जिनका दर्शकों ने खूब आनंद उठाया, रावण वध के मंचन से पूर्व अहिरावण द्वारा भगवान राम लक्ष्मण का अपहरण, हनुमान का पाताल लोक गमन, मकरध्वज बंधन ,अहिरावण वध आदि दृश्यों का शानदार मंचन किया गया ।


राम की भूमिका में सूरज बिष्ट, लक्ष्मण कमल जोशी, सीता सुमित सुयाल ,हनुमान कुंदन सिंह गैड़ा,भरत प्रियांशु भट्ट, शत्रुघ्न कृष्णा राणा, वशिष्ठ अमित जोशी, मकरध्वज रवि जोशी, रावण हेमंत शाह, अहिरावण अंकित बनौला रहे ।