Almora- पोक्सो एक्ट के आरोपी युवक को चौखुटिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में पोक्सो एक्ट के आरोपी युवक को आज चौखुटिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल थाना चौखुटिया क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति ने…

IMG 20221112 WA0005

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा जिले में पोक्सो एक्ट के आरोपी युवक को आज चौखुटिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल थाना चौखुटिया क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति ने आरोपी बाँबी आर्या के विरुद्ध अपनी नाबालिग पुत्री का शारीरिक शोषण करने के सम्बन्ध में थाना चौखुटिया अभियोग पंजीकृत कराया था। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा ने मामले का तत्काल संज्ञान लेकर क्षेत्राधिकारी रानीखेत व थानाध्यक्ष चौखुटिया को आरोपी युवक की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम गठित करने के निर्देश दिये गये।

क्षेत्राधिकारी रानीखेत तिलक राम वर्मा के निर्देश पर थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त ने टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिये खोजबीन शुरु करते हुए आज शनिवार को पुलिस टीम द्वारा आरोपी युवक बाँबी आर्या, निवासी पेठाना, स्याल्दे, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर पंजीकृत अभियोग में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।