उत्तराखंड के मंत्रियों को चाहिए महंगी और नई गाड़ियां: परिवहन मंत्री

देहरादून। उत्तराखंड के मंत्रियों को नई और महंगी गाड़ियां चाहिए। इसके लिए परिवहन विभाग ने वित्त विभाग को प्रस्ताव भी भेजा है। परिवहन मंत्री चंदन…

Cabinet Minister Chandan Ram Das passes away at Bageshwar district hospital

देहरादून। उत्तराखंड के मंत्रियों को नई और महंगी गाड़ियां चाहिए। इसके लिए परिवहन विभाग ने वित्त विभाग को प्रस्ताव भी भेजा है। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि नई गाड़ियों से जन प्रतिनिधियों की सुरक्षा बेहतर होगी। कहा कि डीजल, पेट्रोल के लगातार दाम बढ़ रहे हैं। मंत्रियों की सुरक्षा को लेकर भी बहुत सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा कि मंत्रियों के पास बहुत पुरानी गाड़ियां हैं।

जानकारी के अनुसार गाड़ियों की खरीद के प्रस्ताव को वित्त विभाग ने कुछ आपत्तियां लगाते हुए वापस लौटा दिया है हालांकि परिवहन विभाग इस पर काम कर रहा है।