अगर आपको भी चाहिए फ्री गैस सिलेंडर तो यहां देखें नियम कानून, करे जल्द अप्लाई

गैस सिलेंडर के लिए अक्सर मारामारी देखी जाती है जमीन देखी जाती है महंगाई के दौर में गैस सिलेंडर का दाम हर किसी की कमर…

काम की खबर:

गैस सिलेंडर के लिए अक्सर मारामारी देखी जाती है जमीन देखी जाती है महंगाई के दौर में गैस सिलेंडर का दाम हर किसी की कमर तोड़ रहा है।केंद्र सरकार की ओर से कुछ लोगों को गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं और इसके साथ ही इन ग्राहकों के लिए फ्री में सिलेंडर की व्यवस्था भी की जाती है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपको फ्री में गैस कनेक्शन मिले तो आप भी सरकार से फ्री में सिलेंडर ले सकते हैं। हालांकि, सरकार की ओर से इसे लेकर कुछ नियम बनाए गए हैं और कुछ शर्ते भी तय की गई हैं। जो लोग इन शर्तों को पूरा करेंगे, उन्हें ये सिलेंडर मिल जाएगा। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के चलते फ्री गैस कनेक्शन दिया जा रहा है।

ऐसे में जानते हैं कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के जरिए अगर सिलेंडर चाहिए तो किन कागजों की आवश्यकता है। अगर आपके पास ये सभी कागज हैं तो आपका काम जल्दी हो जाएगा। तो जानते हैं किस तरह से आप फ्री सिलेंडर प्राप्त कर सकते हैं…

किन लोगों को मिलता है ये सिलेंडर?


प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिलने वाले फ्री सिलेंडर का फायदा सिर्फ महिलाओं को ही मिलता है। यानी फ्री कनेक्शन के लिए सिर्फ महिलाएं ही अप्लाई कर सकती हैं। इसके अलावा फ्री कनेक्शन उन परिवारों के लिए है, जो गरीबी रेखा से नीचे आते हैं और उनके पास बीपीएल कार्ड होना जरूरी है। इसके साथ ही जिस पते पर कनेक्शन के लिए अप्लाई किया जा रहा है, उस स्थान पर पहले से कोई गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए। पहले से गैस कनेक्शन होने की स्थिति में योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा।

किन कागजों के होने पर बनेगा काम?


इस योजना में फ्री कनेक्शन लेने के लिए आपको आधार कार्ड, बीपीएल कार्ड, राशन कार्ड, किसी बैंक खाते के दस्तावेज, आयु प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है। इन कागजों के जमा करने के बाद वेरिफेकिशन होता है और उसके बाद आपको कनेक्शन दिया जाता है. इसमें आप अपने हिसाब से गैस कंपनी का चयन करके अप्लाई कर सकते हैं, जिसमें इंडेन, भारतगैस, एचपी आदि शामिल है।

कैसे करें अप्लाई?


बीपीएल परिवार की महिला, एक नए रसोई गैस कनेक्शन के लिए पास के एलपीजी वितरक के पास निर्धारित प्रारुप में आवेदन कर सकती हैं। इस दौरान आवेदक को अपने पते के साथ परिवार के सभी सदस्‍यों के जनधन बैंक अकाउंट नंबर एवं आधार नंबर प्रस्तुत करने होंगे। आवेदन पर कार्रवाई के बाद पात्र लाभार्थियों को ओएमसी की ओर से गैस कनेक्शन जारी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आप आधिकारिक वेबसाइट www.pmuy.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।