आरटीआई के तहत‌ सही जानकारी नहीं दे रहा एसएसजे विश्व विद्यालय, शिकायतकर्ता का आरोप

SSJ Vishwavidyalaya complainant’s allegation of not giving correct information under RTI अल्मोड़ा, 10 नवंबर 2022- एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेता गोपाल मोहन भट्ट ने सोबन…

IMG 20221006 WA0012

SSJ Vishwavidyalaya complainant’s allegation of not giving correct information under RTI

अल्मोड़ा, 10 नवंबर 2022- एनएसयूआई से जुड़े छात्र नेता गोपाल मोहन भट्ट ने सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय प्रशासन पर नियुक्ति व अन्य मामलों को लेकर मांगी गई सूचनाओं की सही जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है।


गोपाल भट्ट खुद सूचना मांगने वाले हैं, उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय आरटीआई के माध्यम से भी सही जानकारी नही दे रहा हैं ।

जबकि आज यानि 10 नवंबर के प्रथम अपीलीय अधिकारी का समय निर्धारित था जो अचानक कोई विशेष कारण न दिखाकर डेट स्थगित कर दी आगे डेट दी जाने की बात की गई है वो भी उन्हें 9 नवंबर को व्हटशप के माध्यम से दी गई है।


उन्होंने आरोप लगाया कि इससे साफ पता चलता है इनकी मंशा क्या हैं तथा टालमटोल नही चलने वाली इसको लेकर दितीय सूचना अपीलीय अधिकारी को अपील करेंगे।


गोपाल भट्ट ने कहा कि कुछ विशेष राजनीतिक पार्टी के अपने लोगों को बैक डोर इंट्री के माध्यम से नियुक्तिया देने के अलावा कोई कार्य नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय हित में विश्वविद्यालय स्तर पर
विभिन्न गड़बड़ियों को लेकर राज्यपाल को विभिन्न जिलों से ज्ञापन भी दिया गया है, इस मामले को लेकर कोर्ट जाने की तैयारी हैं तथा भ्रष्टाचार व गड़बड़ियों को लेकर जल्दी मुख्यमंत्री आवास घेराव करेंगे।


जिस प्रकार आज तानाशाही का माहौल है विश्वविद्यालय में अनेक प्रोफेसर छात्रों को पढ़ाते नहीं हैं क्लास नहीं जाते हैं सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं उन पर कार्रवाई की मांग करेंगे तथा स्पोर्ट्स विभाग में सबसे ज्यादा गड़बड़ियां हैं छात्रों व विश्वविद्यालय के पैसों की जो खुली लूट चल रही है सही सूचना प्राप्त होने पर जल्दी सारे मामले सार्वजनिक किए जाएंगे।


लंबे छात्र संघर्ष के बाद सरकार को मजबूर किया हैं अब जाके भाजपा सरकार छात्र संघ चुनाव कराने के पक्ष में है और जल्दी भारतीय राष्ट्रीय संगठन पूरे प्रदेश भर के विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों में अपने प्रत्याशियों का चयन करेंगी और चुनाव लड़ेंगी।