केरल के राज्यपाल के खिलाफ केरल सरकार ने लिया यह बड़ा फैसला

केरल। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की वामपंथी सरकार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच टकराव लगातार जारी है। अब राज्य सरकार ने राज्यपाल…

News

केरल। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की वामपंथी सरकार और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के बीच टकराव लगातार जारी है। अब राज्य सरकार ने राज्यपाल के खिलाफ बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें विश्वविद्यालयों के चांसलर के पद से हटाने का निर्णय किया है। सरकार के इस निर्णय से गवर्नर के साथ उसका टकराव और तेज हो सकता है।

दरअसल पिनराई विजयन की कैबिनेट ने फैसला लिया है कि सरकार की ओर से एक अध्यादेश लाकर गवर्नर को पद से हटाया जाएगा। राज्य सरकार का यह कदम आरिफ मोहम्मद खान के उस आदेश के बाद लिया गया है, जिसमें उन्होंने प्रदेश के सभी 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों से इस्तीफा देने को कहा था।