अल्मोड़ा: कार में केबिन बनाकर कर रहे थे शराब तस्करी 258 बोतल शराब के साथ पुलिस ने पकड़ा

Almora: Police caught liquor smuggling with 258 bottles of liquor by making a cabin in the car अल्मोड़ा, 09 नवंबर 2022- अवैध शराब की बिक्री…

IMG 20221109 WA0013

Almora: Police caught liquor smuggling with 258 bottles of liquor by making a cabin in the car

अल्मोड़ा, 09 नवंबर 2022- अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से पुलिस ने एक कार से 258 बोतल दिल्ली और चंडीगढ़ की अवैध शराब बरामद की है।

IMG 20221109 WA0013


पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान के दौरान इन्हें पकड़ा ।
सीओ विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा व सुश्री ओशिन जोशी सीओ ऑपरेशन के नेतृत्व में मंगलवार रात्रि SOG प्रभारी सुनील सिंह धानिक व ANTF प्रभारी सौरभ भारती द्वारा एसओजी टीम के साथ चैकिंग के दौरान चिड़ियाघर के सामने बल्डोटी बैण्ड पर वाहन संख्या DL-10CB-4797 कार को रोककर चैक करने पर वाहन में बैठे 2 युवकों के कब्जे से कुल 258 बोतल दिल्ली/ चण्डीगढ़ मार्का अग्रेजी शराब बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया ।
अवैध शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर कोतवाली अल्मोड़ा में आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
पुलिस ने बताया कि वाहन चैक किये जाने पर कार के डिग्गी व अन्य जगह गुप्त रुप से केबिन बनाया गया था, जिसमें अवैध शराब बरामद हुई।

 पूछताछ पर बताया कि अवैध शराब दोनों दिल्ली/हरियाणा से जनपद अल्मोड़ा/पिथौरागढ़ के क्षेत्रों में बेचने हेतु ले जा रहे थे, जिसमें सतेन्द्र दिल्ली में ओला चालक है व दीपांशु वत्स मुंशी का काम करता है।

SSP ALMORA ने पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 2,500 रुपये ईनाम से पुरुस्कृत किया है।

गिरफ्तार युवकों के नाम-
दीपांशु वत्स उम्र- 20 वर्ष पुत्र प्रदीप कुमार, निवासी नफजगढ़ गोपालनगर,
थाना बाबा हरिदासनगर, नई दिल्ली।
सत्येन्द्र उम्र- 32 वर्ष पुत्र कृष्ण, निवासी गाँव ज्यूली, तहसील गोहना जिला सोनीपत, हरियाणा।

बरामदगी –
कुल 258 बोतल (237 बोतल Rum दिल्ली मार्का व 21 बोतल 111 Whiskey चण्डीगढ़ मार्का) कीमत- 1,42,000 रुपया।

पुलिस टीम –
प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक
प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती
एचसीपी गोकुल प्रसाद, कोतवाली अल्मोड़ा
कांस्टेबल राकेश भट्ट, एसओजी
कांस्टेबल पवन थ्वाल एसओजी
कांस्टेबल मोह्मद यामीन एसओजी