अल्मोड़ा लोक सभा सीट :- दूर हुई सज्जन की नाराजगी, कांग्रेस में वापसी के संकेत

[hit_count] अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा लोक सभा सीट पर कांग्रेस ने पार्टी में खुली बगावत की आंच को ठंडा करने में लगभग कामयाबी पा ली है,…

IMG 20190327 135414

[hit_count]

अल्मोड़ा :- अल्मोड़ा लोक सभा सीट पर कांग्रेस ने पार्टी में खुली बगावत की आंच को ठंडा करने में लगभग कामयाबी पा ली है, टिकट न मिलने पर पार्टी से नाराज चल होकर निर्दलीय नामांकन करा चुके वरिष्ठ नेता सज्जन लाल टम्टा को कांग्रेस के बड़े नेताओं ने मना लिया है, प्रत्याशी प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्वविधायक मनोज तिवारी व अन्य पदाधिकारियों के साथ लंबी वार्ता के बाद सज्जन पार्टी का साथ देने के लिए तैयार हो गए हैं, सज्जन लाल टम्टा ने बताया कि मान सम्मान उनका एक मात्र सवाल था जिस पर सकारात्मक वार्ता हुई है, उन्होंने कहा कि संगठन के प्रति समर्पण को वह हमेशा तरजीह देते आए हैं इसीलिए संगठन के पदाधिकारियों ने उनसे बैठक की जो सकारात्मक रही है| उन्होंने बैठक के सुखद क्षणों की फोटो भी साझा की है, इसके बाद लग रहा है कि कांग्रेस के पक्ष में वह गुरुवार को अपना नामांकन वापस ले लेंगें, खुद सज्जन लाल टम्टा ने नाम वापसी के संकेत दिए हैं |