नशे (drug addiction)के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई संतोषजनक पर जारी रहे मुहिम— भुवन जोशी

Police administration’s action against drug addiction अल्मोड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता और आप के संस्थापक सदस्य भुवन चन्द्र जोशी ने नशे(drug addiction) के खिलाफ पुलिस प्रशासन की…

Modi government cannot avoid questions by suppressing opposition says aap leader bhuwan joshi

Police administration’s action against drug addiction

अल्मोड़ा, सामाजिक कार्यकर्ता और आप के संस्थापक सदस्य भुवन चन्द्र जोशी ने नशे(drug addiction) के खिलाफ पुलिस प्रशासन की कार्रवाई को संतोषजनक बताया है।(Police administration’s action against drug addiction)

Police administration's action against drug addiction continues on satisfactory - Bhuvan Joshi
Police administration’s action against drug addiction continues on satisfactory – Bhuvan Joshi

उन्होंने कहा कि लगातार जनता और समाजिककार्यकर्ताओं की लगातार माँग के बाद पुलिस प्रशासन ने नशे के खिलाफ तेज कार्रवाई की है और इसका असर अब जमीन पर भी दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला करता है और युवा वर्ग को सबसे पहले अपनी चपेट में लेता है।
(Police administration’s action against drug addiction)

उन्होंने कहा कि नशे की दूरगामी परिणाम हमेशा दुखदाई होते हैं। अपराध, दुर्घटनाएं और विद्वेषपूर्ण कार्य नशे में लिप्त व्यक्ति अधिकतर करता है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा में भी युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहा है।

इसको खत्म करने के लिए इस पूरे कॉकस को तोड़ना होगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आजकल पुलिस नशेड़ियों के बैठने के ठिकानों और जिन स्थानों पर नशा लिया जा रहा था उनमें दिन रात गस्त लगाकर छापेमारी कर रही है उस कार्यवाही के सार्थक परिणाम आ रहे हैं लेकिन केवल नशे की बरामदगी कर और लोगो को नशा ना करने देने को यदि यह मान लिया जाय की नशे पर रोकथाम हो रही है यह सही नहीं है।

इसके लिए इस कार्य में लिप्त लोगों पर ठोस सार्थक और कठोर कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई पर संतोष जताते हुए नशे पर समूल रोकथाम करने के लिए नशे के सौदागरों तक पहुंच सार्थक कार्रवाई की मांग की है। और आशा जताई है कि आगे भी नशे के खिलाफ इस प्रकार की मुहिम जारी रहेगी।