अल्मोड़ा :: भतरौंजखान में खाई में गिरा डंपर, चालक की मौत

Almora :: The dumper fell into the ditch in Bhatraunj Khan, the driver died अल्मोड़ा, 07 नवंबर 2022- भतरौजखान के समीप रेता बजरी से भरा…

IMG 20221107 WA0015

Almora :: The dumper fell into the ditch in Bhatraunj Khan, the driver died

अल्मोड़ा, 07 नवंबर 2022- भतरौजखान के समीप रेता बजरी से भरा ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना में वाहन चालक की मौत हो गई।


घटना देर रात‌ की है जानकारी के अनुसार डीसीआर द्वारा एसडीआरएफ को इस घटना की सूचना दी गई कि भतरौंजखान में एक रेत बजरी से भरा हुआ ट्रक यूके-04-सीबी-9072 गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
अत्यधिक विषम परिस्थितियों में एसडीआरएु जवानों द्वारा गहरी खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के पास गहन सर्चिंग करते हुए एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया।

तत्पश्चात उक्त शव को कड़ी मशक्कत करते हुए स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर 108 के माध्यम से अग्रिम कार्यवाही हेतु अस्पताल भिजवाया गया। अस्पताल में गोविंद सिंह पुत्र अमर सिंह, निवासी- ध्योली धौनी थाना – लमगड़ा, उम्र- 40 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया मृतक वाहन चालक था।