खुशखबरी! iPhone 14 पर मिल रही है बंपर छूट, जानें कहां मिल रहा है ऑफर

अगर आप भी नए Iphone प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। iPhone 14 पर शानदार ऑफर मिल रहा है। iPhone 14…

istockphoto 1428706999 612x612 1

अगर आप भी नए Iphone प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। iPhone 14 पर शानदार ऑफर मिल रहा है। iPhone 14 को इसी साल सितंबर में A15 बायोनिक चिपसेट के साथ पेश किया गया है और इसकी बिक्री भारत में ऑफलाइन के अलावा ऑनलाइन स्टोर से भी हो रही है।

iPhone 14 को आप JioMart के जरिए ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

iPhone 14 को भारत में 79,900 रुपये की कीमत पर पेश किया गया है, लेकिन JioMart iPhone 14 को 77,900 रुपये में बेच रहा है। इसके अलावा इसके साथ 5,000 रुपये का कैशबैक भी मिल रहा है, हालांकि यह कैशबैक आपके बैंक कार्ड पर निर्भर करता है।

91Mobiles की एक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 14 का 128GB वाला यानी बेस वेरियंट JioMart के ऑफलाइन स्टोर पर 77,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। यदि आप iPhone 14 को HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको कुल 7,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा जिनमें कैशबैक भी शामिल है।

आपको याद दिला दें कि Apple ने iPhone 14 सीरीज के तहत iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max आईफोन लॉन्च किए हैं। iPhone 14 तीन वेरियंट 128GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध है। इसका टॉप वेरियंट 1,09,900 रुपये का है।

iPhone 14 की स्पेसिफिकेशन
iPhone 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें A15 बायोनिक प्रोसेसर और 512 जीबी तक की स्टोरेज है। iPhone 14 में 12 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप है और फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।