उत्तराखंड में बेरोजगारी दर में आया जबरदस्त उछाल

देहरादून। उत्तराखंड में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। अब उत्तराखंड में अचानक एक माह में करीब 3 फीसदी बेरोजगारी दर बढ़ गई है वहीं…

If you want to get job in bank then apply for these posts soon

देहरादून। उत्तराखंड में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है। अब उत्तराखंड में अचानक एक माह में करीब 3 फीसदी बेरोजगारी दर बढ़ गई है वहीं बेरोजगारी दर कम होने के मामले में उत्तराखंड तीसरे स्थान से सातवें स्थान पर पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार सितंबर के अंत में बेरोजगारी दर 0.5 फीसदी थी, लेकिन अक्तूबर के आकंड़ों में बेरोजगारी की दर 3.4 पहुंच गई है।

दरअसल सेंटर फॉर मॉनीटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) ने 31 अक्तूबर तक की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें 30 सितंबर के मुकाबले अधिक बेरोजगारी दर है। राष्ट्रीय स्तर पर सितंबर में बेरोजगारी की दर 6.43 थी, अक्तूबर में यह बढ़कर 7.77 पहुंच गई है।

देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर हरियाणा में 31.8 और राजस्थान में 30.7 फीसदी है। कम बेरोजगारी दर वाले राज्यों में मध्य प्रदेश नंबर वन आया है। मध्य प्रदेश में 0.8, दूसरा स्थान चंडीगढ़ 0.9, तीसरा उड़ीसा 1.1, चौथा गुजरात 1.7, पांचवां कर्नाटक 2.7, छठवां तमिलनाडू 3.3 और सातवां स्थान 3.4 बेरोजगारी दर के साथ उत्तराखंड को मिला है।