सोबन सिंह जीना विश्व विद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति ने दिया इस्तीफा

Vice Chancellor of Soban Singh Jeena Vishwavidyalaya Almora resigned Almora, 05 नवंबर 2022- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पहले कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी (Prof.…

न्यायालय (Supreme Court)

Vice Chancellor of Soban Singh Jeena Vishwavidyalaya Almora resigned

Almora, 05 नवंबर 2022- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के पहले कुलपति प्रो. नरेंद्र सिंह भंडारी (Prof. Narendra Singh Bhandari) ने त्यागपत्र दे दिया है।


कुलपति प्रोफेसर भंडारी के मुताबिक व्यक्तिगत कारणों से वह त्यागपत्र दे रहे हैं। त्यागपत्र देने के बाद अब रसायन विज्ञान विभाग में वापस लौटेंगे।

एसएसजे विवि (SSJ University Almora) के कुलपति ने बीते दिवस कुलाधिपति राज्यपाल को त्यागपत्र भेज दिया। यहीं नहीं उन्होंने कुलसचिव सुधीर बुढ़ाकोटी को चार्ज दे दिया है। कुलपति का कहना है कि उन्होंने किसी भी तरह के कोई दबाव में त्यागपत्र नहीं दिया है। निजी कारणों के चलते उन्होंने इस्तीफा देने का निर्णय लिया था। वर्तमान में विवि को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है। जितना हो सकता था बेहतर कार्य किया गया है।
कुलपति प्रो. एनएस भंडारी नवसृजित एसएसजे विवि के पहले कुलपति हैं। हालांकि फिलहाल त्यागपत्र स्वीकार होने का इंतजार है। अब रविवार को अवकाश के चलते मामले में अग्रिम कार्रवाई नहीं हो सकेगी। जबकि सोमवार के बाद त्यापगत्र स्वीकार और अन्य प्रक्रियाएं की जा सकेंगी।

उन्होंने कहा है कि त्यागपत्र पूरी तरह से व्यक्तिगत कारणों से दिया है। विवि के विकास में उन्होंने अपनी क्षमताओं के अनुसार कार्य किए।