कर्मचारियों के विरोध के बीच उत्तराखंड परिवहन निगम ने आउटसोर्सिंग एजेंसी से मांगे 80 कंडक्टर

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम ने कर्मचारियों के विरोध के बीच फिर से आउटसोर्सिंग एजेंसी से भर्ती की राह खोल दी है। जानकारी के अनुसार पहले…

Roadways

देहरादून। उत्तराखंड परिवहन निगम ने कर्मचारियों के विरोध के बीच फिर से आउटसोर्सिंग एजेंसी से भर्ती की राह खोल दी है। जानकारी के अनुसार पहले स्मार्ट सिटी की बसों के संचालन को एजेंसी से 80 कंडक्टर मांगे गए हैं। वहीं, पहले से काम कर रहे 75 ड्राइवरों से भी इसी एजेंसी के माध्यम से सेवाएं ली जाएंगी। दरअसल, परिवहन निगम ने ड्राइवर, कंडक्टरों के खाली पदों पर भर्ती के लिए रुड़की की एक आउटसोर्सिंग एजेंसी को ठेका दिया था। परन्तु उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन सहित कई संगठन इसके विरोध में उतर आए। उनका कहना था कि परिवहन निगम आउटसोर्सिंग से भर्ती के बजाय स्थायी भर्ती करे। पहले से काम कर रहे युवाओं को स्थायी करे।

विरोध के बीच परिवहन निगम ने आश्वासन दिया था कि अगले आदेश तक आउटसोर्सिंग एजेंसी से कोई भर्ती नहीं की जाएगी परन्तु अब निगम ने आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि जेड सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के माध्यम से निगम में कार्यरत 75 ड्राइवरों को अब इसी नई एजेंसी के अधीन किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

मामले पर उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन के प्रदेश महामंत्री का कहा है कि निगम के एमडी की अध्यक्षता में समझौता हुआ था कि एजेंसी के माध्यम से रोडवेज में ड्राइवर, कंडक्टर नहीं लेगा। अगर निगम इस समझौते का उल्लंघन करेगा तो यूनियन एस्मा की परवाह नहीं करेगी और आंदोलन को बाध्य होगी।