क्या Sahara India नही कर रही भुगतान, यहां शिकायत करें तो होगी कार्रवाही

Sahara India में अपनी गाढ़ी रकम लगाकर लोग परेशान है।मैच्योरिटी अवधि बीत जाने के बाद भी सहारा इंडिया से उन्हें भुगतान नही हो रहा हैं।…

News

Sahara India में अपनी गाढ़ी रकम लगाकर लोग परेशान है।मैच्योरिटी अवधि बीत जाने के बाद भी सहारा इंडिया से उन्हें भुगतान नही हो रहा हैं। किसी को अपनी बेटी की शादी करनी है तो किसी को मकान खरीदना है लेकिन ऐसे समय में सहारा इंडिया में निवेश कर चुके लोग निराश है। कई लोग उपभोक्ता फोरम की मदद ले रहे हैं।


अगर आपका भी पैसा Sahara India में फंसा हुआ है तो आप अपनी रकम को पाने के लिए सेबी ​के द्वारा उपलब्ध कराए गए नंबरो पर संपर्क कर शिकायत कर सकते है। सेबी के इन टॉल फ्री नंबरों 1800227575,18002667575 पर अपना मामला बताकर शिकायत दर्ज करा दें।


इसके अलावा आप भारत सरकार की कंज्यूमर हैल्पलाईन नंबर https://consumerhelpline.gov.in/ में भी आनॅलाइन शिकायत करवा सकते है। लेकिन इसके​ लिए आपको इस वेबसाइट पर रजिस्टर करना होगा। इसके बाद आपको लॉगिन कर जरूरी जानकारियां दर्ज करनी होगी।