RSS पर कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा का बड़ा बयान

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के अंग्रेजों की पहचान, संकेत से जुड़े शहरों के नाम बदलने के प्रयासों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने दिखावा करार…

Government should investigate in the recruitment of Higher Education Department: Karan Mahra

देहरादून। उत्तराखंड सरकार के अंग्रेजों की पहचान, संकेत से जुड़े शहरों के नाम बदलने के प्रयासों को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने दिखावा करार दिया। उन्होंने कहा कि देश में अंग्रेजों की गुलामी का सबसे बड़ा प्रतीक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) है।

आजादी के आंदोलन में आरएसएस और मुस्लिम लीग ने सबसे बड़ा नुकसान पहुंचाया। मुस्लिम लीग खुद ही खत्म हो गई है, अब जरूरत दूसरी पहचान को खत्म करने की है। उन्होंने प्रदेश सरकार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले और अंकिता भंडारी मर्डर केस पर भी घेरा।

कहा कि सरकार को यदि अंग्रेजों की पहचान, संकेतों को ही बदलना है तो सबसे पहले कैंटोनमेंट एक्ट को बदले। इस एक्ट के कारण कैंट क्षेत्रों में रहने वाले सामान्य (सिविल) लोगों, सिविल क्षेत्रों को दोयम दर्जे का जीवन जीना पड़ रहा है। कहा कि देश में जब कभी किसी राज्य में चुनाव होता है, तो वहां समान नागरिक संहिता लागू करने का एक नया शिगूफा छोड़ दिया जाता है। सभी को मालूम है कि ये बिना केंद्र के संभव नहीं है।