नामांकन के बाद अल्मोड़ा में 8 प्रत्याशी मैदान में मंगलवार को होगी नामांकन पत्रों की जांच

[hit_count] अल्मोड़ा :- लोक सभा चुनाव में नामांकन कार्यक्रम के समापन के बाद 8 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं, अंतिम दिन 6 प्रत्याशियों ने…

IMG 20190325 203049

[hit_count]

IMG 20190325 203049

अल्मोड़ा :- लोक सभा चुनाव में नामांकन कार्यक्रम के समापन के बाद 8 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं, अंतिम दिन 6 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया |
उक्त जानकारी देते हुए रिटर्निंग आफिसर/ जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के अन्तिम दिन आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार प्रदीप टम्टा, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अजय टम्टा, उत्तराखण्ड क्रान्तिदल के उम्मीदवार के0एल0 आर्या, उत्तराखण्ड परिर्वतन पार्टी की उम्मीदवार श्रीमती विमला, यू0के0डी0 (डेमोके्रटिक) की उम्मीदवार द्रौपदी एवं निर्दलीय उम्मीदवार चन्द्र मोहन बेरी ने नामांकन किया। उन्होंने बताया कि  निर्दलीय उम्मीदवार सज्जन लाल टम्टा व सुन्दर धौनी ने 22 मार्च को अपना नामांकन कराया था। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकार कुल 8 उम्मीदवारों द्वारा अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए अपना नामांकन कराया गया है। उन्होंने बताया कि महेश चन्द्र आर्य आर0पी0आई0 (अठावले) द्वारा नामांकन पत्र लिया गया था लेकिन उनके द्वारा नामांकन नहीं कराया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार  26 मार्च को नामांकन पत्रों की जाॅच व 28 मार्च को नाम वापसी का दिन तय किया गया है। इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग आफिसर सीमा विश्वकर्मा, प्रभारी नामांकन हरीश रौतेला, जी0सी0 मल्होत्रा, डा0 योगेश पुरोहित, मनोहर लाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।