Almora: सीडीओ ने ली टीबी उन्मूलन शिविरों की जानकारी

Almora: CDO took information about TB eradication camps अल्मोड़ा, 31 अक्टूबर 2022- मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन…

IMG 20221031 WA0017


Almora: CDO took information about TB eradication camps

अल्मोड़ा, 31 अक्टूबर 2022- मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह ने विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय स्वस्थ्य मिशन अन्तर्गत टीबी उन्मूलन शिविरों के आयोजन में विस्तृत रूप से चर्चा की ।

Almora: CDO took information about TB eradication camps
Almora: CDO took information about TB eradication camps


इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया की शिविरों के आयोजन में कोई लापरवाही न बरती जाये, उन्होने कहा कि आम जनमनस को शिविरों का लाभ मिल सके इसके लिए ठोस कार्ययोजना पूर्व ही बना ली‌ जाय।


इस बैठर में स्वास्थ्य, पंचयती राज सहकारिता आदि विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।


बैठक में ज़िला विकास अधिकारी केएन तिवारी, सहायक परियोजना निदेशक चंदा फर्तियाल , समाज कल्याण अधिकारी आराधना त्रिपाठी,
पंचायती राज अधिकारी गोपाल सिंह अधिकारी, सहकारिता अधिकारी डीएस बिष्ट आदि मौजूद थे।

सीडीओ ने राष्ट्रीय एकता दिवस पर कर्मचारियों को दिलाई शपथ


एकता दिवस के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंशुल सिंह द्वारा विकास भवन प्रांगण में एकता दिवस की सपथ दिलाई गई।


सपथ समारोह में ज़िला विकास अधिकारी, सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए, समाज कल्याण अधिकारी एवम् अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

IMG 20221031 WA0018