1 November से बदल जाएंगे ये नियम, आपकी जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जाने सब कुछ

देहरादून। साल 2022 अब लगभग खत्म ही होने वाला है और इसका 11 महीना नवंबर भी शुरू होने वाला है। ऐसे में हर महीने कुछ…

Old 500 or thousand notes worth over Rs 4 crore received from Uttarakhand

देहरादून। साल 2022 अब लगभग खत्म ही होने वाला है और इसका 11 महीना नवंबर भी शुरू होने वाला है। ऐसे में हर महीने कुछ ना कुछ बदलाव होते हैं जो कि आपके लिए जानना बेहद जरूरी होता है इसलिए आज भी हम आपको नवंबर में होने वाले कुछ नए आर्थिक बदलावों के बारे में बताएंगे जिनसे आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ सकता है।

LPG की कीमतों में बढ़ोतरी संभव- हर एक महीने की पहली तारीख को LPG cylinder के नए दाम जारी किए जाते हैं और इनमें कटौती या बढ़ोतरी का एलान किया जाता है। इस बार भी पहली नवंबर को रसोई गैस और commercial gas दोनों के लिए नए दामों का एलान किया जा सकता है। चूंकि international gas कीमतों में उछाल देखा जा रहा है लिहाजा ये माना जा रहा है कि इस बार पहली तारीख को LPG cylinder के दाम बढ़ाए जा सकते हैं। ये 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस और 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल रसोई गैस सिलिंडर दोनों के लिए हो सकता है।

1 नवंबर से दिल्ली में बिजली subsidy से जुड़ा ये बदलाव जानें- 1 नवंबर से health व general insurance claim के लिए भी KYC अनिवार्य- Insurance regulatory and development authority of India (IRDAI) 1 नवंबर से बीमाकर्ताओं के लिए KYC (know your customer) विवरण देना अनिवार्य कर सकती है। अभी तक non Life insurance policy खरीदते समय KYC विवरण देना स्वैच्छिक है जो पहली नवंबर से अनिवार्य किया जा सकता है। नए और पुराने दोनों customers के लिए KYC से जुड़े नियम अनिवार्य किए जा सकते हैं। इसके तहत insurance claim करते समय अगर KYC document पेश नहीं किए तो आपका क्लेम खारिज हो सकता है।

जिन लोगों ने राजधानी दिल्ली में बिजली subsidy के लिए registration नहीं कराया है उन्हें पहली तारीख से बिजली subsidy मिलना बंद हो सकती है। अब दिल्ली के लोगों के लिए महीने में 200 unit तक free बिजली के लिए registration अनिवार्य हो गया है, जिन लोगों ने 31 अक्टूबर तक अपना registration नहीं कराया वो लोग अक्टूबर से बिजली subsidy से महरूम रह सकते हैं। तो आप भी 31 अक्टूबर तक ये काम जरूर करा लें।

Indian railway का नया time table- 1 नवंबर से Indian railway के नए time table के मुताबिक कई हजार ट्रेनों का टाइम टेबल बदल जाएगा लिहाजा अगर आप 1 नवंबर या इससे बाद की तारीखों में यात्रा कर रहे हैं तो सफर के लिए निकलने से पहले ट्रेन का time जरूर चेक कर लें । पहले ये बदलाव 1 अक्टूबर से लागू होने वाला था पर अब ये 1 नवंबर से लागू होंगे, इसके तहत देश में चलने वाली राजधानियों के समय में भी बदलाव होगा।