iPhone 13 पर खतरनाक डिस्काउंट, यहां मिल रहा है 22 हजार से भी ज्यादा डिस्काउंट, जल्दी करें ऑर्डर

iPhone 13 big discount offer : Apple कंपनी दुनियाभर में अपने बेहतरीन स्मार्टफोंस के लिए जानी जाती हैं। एप्पल द्वारा हर साल लॉन्च किए जाने…

iPhone 13 is getting the price of iPhone 11

iPhone 13 big discount offer : Apple कंपनी दुनियाभर में अपने बेहतरीन स्मार्टफोंस के लिए जानी जाती हैं। एप्पल द्वारा हर साल लॉन्च किए जाने वाली अपनी iPhone series का हर किसी को इंतजार रहता है। हाल ही में एप्पल ने iPhone 14 को लॉन्च किया है इसके बाद से आईफोन के पुराने मॉडल की कीमत लगातार कम हो रही है। ऐसा ही एक बड़ा डिस्काउंट आईफोन पर भी मिल रहा है।

दरअसल online shopping website Flipkart के द्वारा आईफोन पर यह बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर जाते हैं, तो वहां iPhone 13 की कीमत आपको ₹69900 देखने को मिलेगी। इस पर आपको 4% का डिस्काउंट मिलता है, जिससे फोन की कीमत ₹66990 आ जाती है। इसके साथ ही इस पर आपको Bank offer मिल रहा है जिससे कि जिससे फोन की कीमत और भी काम आ जाएगी।

अगर आपके पास CITI bank credit card है तो उससे iPhone 13 आर्डर करने पर आपको 10 पर्सेंट का discount मिलेगा, जिससे फोन की कीमत और कम आ जाएगी और उसके बाद आता है वह ऑफर जिससे से इस फोन की कीमत सीधे ₹18500 कम हो जाती है।

जाहिर सी बात है कि वर्तमान समय में आप अपना कोई न कोई स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे होंगे और अगर आपके स्मार्टफोन की कीमत और हालत अच्छी है, तो आप उसे Flipkart पर iPhone 13 के साथ एक्सचेंज पर दे सकते हैं, जिससे हम फ्लिपकार्ट पर आपको ₹18500 तक का डिस्काउंट दे देगा।