Geyser for winters : बाजार में आया कमाल का गीजर, बिना बिजली के भी उबाल देगा पानी, जल्दी करें ऑर्डर

Geyser for winters : देश के ज्यादातर हिस्सों में अब धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगी है और कई जगहों पर थी तुरंत भी होने लगी है…

istockphoto 1298814444 612x612 1

Geyser for winters : देश के ज्यादातर हिस्सों में अब धीरे-धीरे सर्दी बढ़ने लगी है और कई जगहों पर थी तुरंत भी होने लगी है ऐसे में जब कड़कड़ाती ठंड पड़ती है तो नहाने के लिए हमें गर्म पानी की जरूरत होती है और आज के समय में सबसे अधिक गर्म पानी करने के लिए गीजर ही इस्तेमाल किया जाता है। यूं तो गीजर को चलने के लिए लाइट की जरूरत होती है लेकिन आज हम आपको ऐसे geyser के बारे में बताएंगे जिनसे आप बिना बिजली के भी पानी गर्म कर सकते हैं।

जब हम आपसे बिना लाइट के पानी गर्म करने वाले geyser की बात करते हैं, तो या तो आपको यह खबर है एक लगेगी, या लगेगा कि गीजर बहुत महंगा होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। ना तो यह खबर फेक है और ना ही गीजर बहुत महंगा है
चलिए एक बार इन प्रोडक्ट पर ही नजर डालते हैं।

Shinestar Gas Geyser 10L


हमारी लिस्ट में पहला गीजर Shinestar Gas Geyser 10L है। इस गीजर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें पानी गर्म करने के लिए बिजली की जरूरत नहीं होती। ये गैस से पानी को गर्म करता है और उसके साथ इसकी कीमत भी बेहद कम है। यह 5 star rating के साथ आता है और इसे India Mart से सिर्फ 2800 रुपए में खरीदा जा सकता है।

Hindware Atlantic Eveto


Hindware Atlantic evento geyser आपको थोड़ा महंगा लग सकता है, लेकिन यह आपके लिए best option भी हो सकता है। इसमें आपको टेंपरेचर सेट करने का ऑप्शन मिलता है। इसके साथ ही आप इसमें पानी गर्म करने के लिए PNG का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी कीमत करीब ₹8999 रुपए है।