Pithoragarh- मजदूर का सत्यापन न कराना दुकानदार को पड़ा महंगा, 10 हजार का हुआ चालान

पिथौरागढ़। मजदूर का सत्यापन न कराने पर पुलिस ने एक दुकान स्वामी का 10 हजार रुपए का चालान कर दिया। बताते चलें कि जनपद में…

news

पिथौरागढ़। मजदूर का सत्यापन न कराने पर पुलिस ने एक दुकान स्वामी का 10 हजार रुपए का चालान कर दिया। बताते चलें कि जनपद में रह रहे मजदूरों, बाहरी व्यक्तियों और फड़, रेड़ी, ठेले लगाने वालों या किरायेदारों का शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने को पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में गत दिवस थानाध्यक्ष जाजरदेवल हरीश पुरी के नेतृत्व में टीम को पण्डा कस्बे में एक कारपेन्टर की दुकान में काम कर रहे मजदूर का सत्यापन नहीं मिला।

इस पर दुकान स्वामी महीनुद्दीन पुत्र उस्मान निवासी पण्डा पिथौरागढ़ का धारा- 83 पुलिस अधिनियम में कार्यवाही कर 10 हजार रु का चालान कर न्यायालय में प्रेषित किया गया ।