ITBP Recruitment 2022: इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस में एएसआई के पदों पर निकली भर्ती

दिल्ली। इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर…

Job

दिल्ली। इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2022 से शुरू होंगे। इच्छुक अभ्यर्थाी आवेदन की लास्ट डेट 23 नवंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। आईटीबीपी एएसआई भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/statics/news पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आईटीबीपी के इस भर्ती अभियान में कुल 24 पदों पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है। यह वैकेंसी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (फार्मासिस्ट) के पद के लिए है। पद के लिए अभ्यर्थियों की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, कैमिस्ट्री और बॉयोलॉजी से 12वीं पास होना जरूरी है। अभ्यर्थियों को राज्य सरकार या केंद्र सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा पास होना भी जरूरी है।