अल्मोड़ा:: दुग्ध उत्पादक समिति डोबरा धामस में उत्पादकों को बांटा बोनस

Bonus distributed to producers in Almora:: Milk Producers Committee Dobra Dhamas अल्मोड़ा, 23 अक्टूबर 2022- दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति डोबरा धामस में बोनस वितरण किया…

IMG 20221023 WA0025

Bonus distributed to producers in Almora:: Milk Producers Committee Dobra Dhamas

अल्मोड़ा, 23 अक्टूबर 2022- दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति डोबरा धामस में बोनस वितरण किया गया।

Bonus distributed to producers in Almora
Bonus distributed to producers in Almora


दुग्ध समिति द्वारा वर्ष 2009-10 से वर्ष 2015-16 तक 36927 रूपये का 25 सदस्यों में वितरण किया गया ।


प्रथम स्थान पर रही जानकी देवी को समिति द्वारा एक बाल्टी एवं 4950 रुपये बोनस के रूप में दिए ।गए द्वितीय स्थान पर राम दत्त को एक बाल्टी और 2150 रुपये बोनस दिया गया ।तृतीय स्थान पर रमेश चंद्र को एक बाल्टी और 1500 रुपये का बोनस दिया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुग्ध संघ अल्मोड़ा के प्रभारी उपार्जन राजेंद्र कांडपाल द्वारा उपस्थित दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध समिति के लाभ पशुओं के पालन एवं दुग्ध संघ द्वारा उत्पादकों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई ।


इससे पूर्व समिति के अध्यक्ष आनंद बल्लभ तिवारी द्वारा आगंतुकों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया ।


समिति के सचिव मनोज तिवारी द्वारा समिति के समिति के आय-व्यय का ब्यौरा रखा गया कार्यक्रम का संचालन क्षेत्र प्रवेशिका सुश्री राधा आर्य द्वारा किया गया कार्यक्रम में 3 दर्जन से अधिक दुग्ध उत्पादकों द्वारा प्रतिभाग किया।