Pithoragarh- मुनस्यारी कार्डिंग प्लांट : कमेटी एक हफ्ते में देगी रिपोर्ट

पिथौरागढ़। पर्यटन नगरी मुनस्यारी में स्थापित कार्डिंग प्लांट के सुदृढ़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक…

IMG 20221021 WA0003

पिथौरागढ़। पर्यटन नगरी मुनस्यारी में स्थापित कार्डिंग प्लांट के सुदृढ़ीकरण को लेकर जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने मुनस्यारी के उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित कर उसे मुनस्यारी कार्डिंग प्लांट में स्थापित पुरानी मशीनों की स्टेटस रिपोर्ट एक सप्ताह के भीतर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए, ताकि पुरानी मशीनों को नीलाम करने और नई मशीनों को क्रय करने के संबंध में निर्णय लिया जा सके।

उन्होंने कार्डिंग प्लांट भवन की स्थिति के संबंध में भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश समिति को दिए। गौरतलब है कि कार्डिंग प्लांट में भेड़ों से प्राप्त ऊन को कातने योग्य बनाया जाता है। बैठक में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र कविता भगत सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।