अल्मोड़ा:: 1 किलो से अधिक चरस के साथ आरोपी गिरफ्तार

Almora:: Accused arrested with more than 1 kg of charas अल्मोड़ा, 21 अक्टूबर 2022- एसओजी/एसटीएफ व लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम के हाथ लगी बड़ी…

IMG 20221021 WA0011

Almora:: Accused arrested with more than 1 kg of charas

अल्मोड़ा, 21 अक्टूबर 2022- एसओजी/एसटीएफ व लमगड़ा पुलिस की संयुक्त टीम के हाथ लगी बड़ी सफलता 1.830 किग्रा चरस के साथ 01 तस्कर को गिरफ्तार किया है।

Accused arrested with more than 1 kg of charas
Accused arrested with more than 1 kg of charas

एसएसपी आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।


शुक्रवार को विमल प्रसाद, क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा व सुश्री ओशीन जोशी, सीओ आँपरेशन के नेतृत्व में एसओजी सूचना पर थाना लमगड़ा पुलिस एवं जनपद एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा शहरफाटक तिराहा नैनीताल रोड पर रात्रि चैकिंग के दौरान एक युवक जो दोपहिया वाहन की हेडलाईट जलाकर आ रहा था रोकने का ईशारा किया।


पुलिस टीम को देखकर वाहन को जल्दबाजी में विपरीत दिशा में मोड़ने लगा जिसे पुलिस टीम ने तत्परता से गिरफ्त में ले लिया और आरोपी व उसके द्वारा प्रयुक्त वाहन स्कूटी की तलाशी लेने पर स्कूटी की डिग्गी से 1.830 ग्राम चरस कीमत लगभग 1,83,000 /- रुपए बरामद होने पर वाहन स्कूटी को सीज करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाना लमगड़ा में एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर* आवश्यक कार्यवाही की गई है।


उक्त सम्बन्ध में प्रभारी एस0 ओ0 जी0 सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी आस-पास के गाँवो से चरस इकट्ठा करके युवाओं में बेचकर मुनाफा कमाने के लिए नैनीताल लेकर जा रहा था,चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आया।


एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा पुलिस टीम को 2,500 रुपया के नगद पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया।
मामले में गिरफ्तार युवक शिवराज सिंह, उम्र- 38 वर्ष पुत्र हयात सिंह, निवासी ग्राम कोटला, पो0 बेड़चुला, तहसील धारी, जनपद नैनीताल।

पुलिस टीम में

  1. थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह
  2. प्रभारी एसओजी सुनील धानिक
  3. प्रभारी एएनटीएफ सौरभ भारती
  4. एचसी, यूटी विक्रम सिंह, थाना लमगड़ा
  5. एसओजी, कांस्टेबल राकेश भट्ट
  6. एसओजी, कांस्टेबल मो0 यामीन
  7. एसओजी, कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह
  8. कांस्टेबल देवराज सिंह, थाना लमगड़ा
  9. कांस्टेबल मनोज कोहली, थाना लमगड़ा शामिल थे।