हिलटॉप इंटरनेशनल अकादमी चौड़ागूंठ का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

[hit_count] सुभाष जुकारिया पाटी। हिलटॉप इंटरनेशनल अकादमी चौड़ागूंठ का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नन्हे बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रमों व हिंदी इंग्लिश कविता नाटको…

IMG 20190324 WA0016

[hit_count]

सुभाष जुकारिया पाटी। हिलटॉप इंटरनेशनल अकादमी चौड़ागूंठ का वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। नन्हे बच्चों ने सास्कृतिक कार्यक्रमों व हिंदी इंग्लिश कविता नाटको से सभी अभिभावकों का मन मोहा। कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉ जीत सिंह जी ने की। कार्यक्रम में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी श्री हरीश सिंह चौहान, सहप्रबंधक श्री गोपाल सिंह चौहान, संरक्षक श्री मदन सिंह बिष्ट, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र कुमार, शिक्षक गिरीश जोशी, सीमा, कंचन, बीना, योगेश, बबीता, महेश राम, धन सिंह व समस्त अभिभावक उपस्तिथि रहे।