बड़ी खबर- भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच को लेकर कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी की याचिका खारिज

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विधायक और कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी की ओर से दायर…

High court

नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने उत्तराखंड में भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विधायक और कांग्रेस नेता भुवन कापड़ी की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया। बुधवार को हाईकोर्ट के न्यायधीश संजय मिश्रा की खंडपीठ ने मामले की सुनवाई करते हुए यह निर्णय लिया।

सुनवाई के दौरान कोर्ट राज्य सरकार की ओर से इस मामले में की जा रही जांच से संतुष्ट दिखी। कोर्ट ने माना कि जब राज्य सरकार ने भर्ती घोटाले मामले में एक के बाद एक गिरफ्तारियां की हैं और मामले की जांच चल रही है तो ऐसे में सीबीआई जांच का कोई औचित्य नहीं है।