अच्छा प्रयास: कन्या जन्मोत्सव मनाते हुए दिया गया नशा हटाओ और बेटी बचाओ का संदेश

[hit_count] सुभाष जुकारिया। “तोड़ दीजिए सारे भ्रम बेटी नही किसी से कम” नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के संयोजक शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने टनकपुर के…

IMG 20190324 WA0013

[hit_count]

सुभाष जुकारिया। “तोड़ दीजिए सारे भ्रम बेटी नही किसी से कम” नशा हटाओ जीवन बचाओ अभियान के संयोजक शिक्षक त्रिलोचन जोशी ने टनकपुर के बगीचा वार्ड में बेटी बचाओ बेटी पढाओ का संदेश दिया। यहां श्री रमेश चन्द्र की पौत्री के जन्मोत्सव कार्यक्रम मे पहुचकर त्रिलोचन जोशी ने कहा कि आज देश में बेटी जन्मोत्सव पर उत्सव मनाने का समय आ गया है।उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित मेहमानो का आह्वान किया कि बिना बेटी के घर में खुशियां संभव नहीं हैं तथा बेटी के बिना आदमी का जीवन सार्थक नहीं है। अधिकतर देखने मे आता है नशीले पदार्थो बीड़ी, सिगरेट, शराब, गुटका के कारण बेटियॉ को अपमानित होना पड़ता है। नशे के आदि व्यक्ति समाज मे व्याप्त भ्रम के कारण कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध कर बैठते है। उन्होने समाज मे व्याप्त भ्रमो को दरकिनार करने का आह्वान किया। नशीले पदार्थ बेटियों के लिये सबसे अधिक घातक है। समाज में इन दिनों लिंगानुपात काफी कम होने से चिंता का विषय बन गया है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं का आह्वान किया कि वे अपने -अपने स्तर पर नशीले पदार्थों से दूर रहने और बेटियों को बचाने, पढाने का संकल्प लें और खुशहाल समाज की नवस्थापना करने में महती भूमिका अदा करें। इस अवसर पर बेटी के माता-पिता रवि कुमार और लता ने आजीवन नशे से दूर रहने और बेटी को सशक्तीकरण का संकल्प लिया। कार्यक्रम आयोजन में श्रीमती सरिता देवी, पवन कुमार, अमित परवेज, सूरज जोशी, ओम प्रकाश, राजेन्द्र बिष्ट, रवि बगौटी, पल्लव जोशी, रचित बल्दिया, श्रीमती बसंती चंद, श्रीमती बची बिष्ट, श्रीमती गीता यादव, छोटेलाल वर्मा, दुर्ग विजय आदि ने सहयोग दिया।