पेंशनर फोन पर जीवन प्रमाण पत्र को लेकर जानकारी साझा न करें : सीटीओ

पिथौरागढ़। पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने कै संबंध में सावधान रहने की जरूरत है, क्यों कि कोषागार से किसी पेंशनर से फोन कर…

News

पिथौरागढ़। पेंशनरों के जीवन प्रमाण पत्र अपडेट करने कै संबंध में सावधान रहने की जरूरत है, क्यों कि कोषागार से किसी पेंशनर से फोन कर कोई विवरण नहीं मांगा जा रहा है।


मुख्य कोषाधिकारी, पिथौरागढ़ प्रशांत कुमार ने कहा कि नियमानुसार पेंशन की निरन्तरता के लिए पेंशनरों को हर साल जीवन प्रमाण पत्र अपडेट कराना होता है।
उन्होंने कहा कि पेंशनरों को कोषागार से जीवन प्रमाण पत्र अपडेट किये जाने के संबंध में किसी तरह का कॉल नहीं किया जाता है।

पेंशनर जीवित प्रमाण पत्र जमा करते समय ही कोषागार में पेंशन पटल सहायक से ओटीपी साझा करें। उसके बाद जीवन प्रमाण पत्र के संबंध में किसी भी पेंशनर को फोन कर कोई विवरण कोषागार से नहीं मांगा जा रहा है। उन्होंने कहा अगर किसी के पास इस तरह की कोई कॉल आ रही है तो किसी से अपना डाटा साझा ना करें और इसकी सूचना तत्काल नजदीकी साइबर थाने को दें, ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके।