Job- उत्तराखंड सरकार के इस विभाग में निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी विभाग में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन अथोरिटी ने विभिन्न पदों पर…

job

देहरादून। उत्तराखंड के सरकारी विभाग में नौकरी तलाश रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन अथोरिटी ने विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।

आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार civil and constructions expert, Project Manager, Geologist, Earthquake expert, GIS expert, System Expert, IEC expert, Metrology expert, Training expert, IRS expert आदि के पदों पर नियुक्ति होनी है। पदों से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट- https://usdma.uk.gov.in/announcements_advertisement-for-various-positions-95.aspx देखी जा सकती है।