ऐंचोली में जन सहयोग से दो दिवसीय पुस्तक मेला शनिवार से

पिथौरागढ़। नगर पिथौरागढ़ के नजदीक ऐंचोली में युवाओं की पहल पर जन सहयोग से पहली बार पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को ऐंचोली में…

Two-day book fair in Ancholi from Saturday

पिथौरागढ़। नगर पिथौरागढ़ के नजदीक ऐंचोली में युवाओं की पहल पर जन सहयोग से पहली बार पुस्तक मेला आयोजित किया जाएगा। गुरुवार को ऐंचोली में स्थानीय लोगों ने पुस्तक मेले के आयोजन के लिए तैयारी बैठक की, जिसमें लोगों ने नजदीकी बारात घर को आयोजन स्थल के रूप में चुना।

दो दिवसीय इस पुस्तक मेले में आगामी शनिवार और रविवार को शुभकामना बैंक्वेट हॉल में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक किताबों की प्रदर्शनी लगेगी। आयोजकों की ओर से महेंद्र ने बताया कि मेले में 20 से अधिक प्रकाशनों की हिंदी व अंग्रेजी की किताबें उपलब्ध रहेंगी। बच्चों के लिए बाल साहित्य एवं रीडिंग कॉर्नर भी मौजूद रहेगा।

स्थानीय व्यापारी गोविंद मेहता ने बताया कि ऐंचोली के सभी अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें मेले के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। अरविंद बिष्ट ने कहा कि युवाओं की इस तरह की पहल सराहनीय है और स्थानीय जनता का सहयोग उन्हें मिल रहा है। लक्ष्मण ने ऐंचोली और इसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले सभी अभिभावकों, युवाओं और किताबों में रुचि रखने वाले हर उम्र के लोगों से पुस्तक मेले में भागीदारी की अपील की है।