यह है भारत का सबसे पसंददीदा पॉप्युलर 5G स्मार्टफोन, नाम सुनकर चौंक जाओगे आप

स्मार्टफोन मार्केट में 31 प्रतिशत हिस्से पर सैमसंग का कब्जा है। इसके बाद शाओमी, रियलमी और वीवो का नंबर आता है। ऊकला कम्पनी का कहना…

flipkart is offering big discount on iphone 12

स्मार्टफोन मार्केट में 31 प्रतिशत हिस्से पर सैमसंग का कब्जा है। इसके बाद शाओमी, रियलमी और वीवो का नंबर आता है। ऊकला कम्पनी का कहना है कि 10 में से सिर्फ एक यूजर के पास आईफोन है। Ookla Speedtest Intelligence डेटा के मुताबिक, आईफोन 12 भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा पॉप्युलर 5G सपोर्ट वाला फोन है।

iPhone 12 Most Popular Smartphone in india

ऊकला ने खुलासा किया है कि भारत में आईफोन 12 सबसे पॉप्युलर 5जी फोन है। इसकी वजह है कि ना तो आईफोन 12 देश में लॉन्च होने वाला पहला 5G स्मार्टफोन है और ना ही देश में मौजूद यह सबसे किफायती 5जी फोन है। लेकिन ऐसा लगता है कि आईफोन 12 की ब्रैंडिंग के चलते इस फ्लैगशिप फोन (iPhones) ने लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली है।

iPhone 12 को 2020 में iPhone 12 Mini, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max के साथ उपलब्ध कराया गया था। आईफोन 12 ब्लू, पर्पल, ग्रीन, ब्लैक, व्हाइट और रेड कलर में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

यह फोन 64 जीबी, 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। बता दें कि 5G सपोर्ट के साथ आने वाला यह ऐप्पल का पहला आईफोन है। इसके बाद कंपनी ने आईफोन 13 और लेटेस्ट आईफोन 14 सीरीज को 5G क्षमता के साथ उपलब्ध कराया है।

गौर करने वाली बात है कि ऐप्पल आईफोन देश में अभी तक 5G सपोर्ट नहीं करते। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही जरूरी सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद आईफोन में 5G चलने लगेगा। एयरटेल के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर रणदीप ने कहा कि क्यूपर्टिनो की टेक कंपनी फिलहाल देश में 5G Services की टेस्टिंग कर रही है और एयरटेल ने ऐप्पल के लिए स्पेशल नेटवर्क सेटअप किया है।