बड़ी खबर- सोमवार को भी बंद रहेंगे इन जनपदों के विद्यालय

उत्तराखंड के कई जिलों में बीते 3 दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। अनेक जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया…

News

उत्तराखंड के कई जिलों में बीते 3 दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। अनेक जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए अब अल्मोड़ा, नैनीताल और चंपावत जिला प्रशासन ने सोमवार को भी स्कूल बंद करने का निर्देश दिया है।

जानकारी के अनुसार इन जिलों में सोमवार यानी 10 अक्टूबर को कक्षा 1 से 12 वी तक के सभी शासकीय, अशासकीय स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश रहेगा। वहीं सभी शिक्षक व कर्मचारी अन्य दिनों की भांति स्कूल में बने रहेंगे।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष कुमार चौहान ने सोशल मीडिया में वायरल हो रहे लैटर के बारे में स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया है कि सोमवार को अवकाश के बारे में पत्र फर्जी है,उन्होंने बताया है कि सोमवार को पिथौरागढ़ जिले में स्कूल खुले रहेंगे।

जिलाधिकारी ने कहा हैं कि 9 अक्टूबर 2022 को जनपद पिथौरागढ़ में खराब मौसम के दृष्टिगत सोशल मीडिया पर कुछ अराजकतत्वों ने दिनांक 10 अक्टूबर 2022 को विद्यालयों में अवकाश का फर्जी पत्र जारी किया गया है।
जिलाधिकारी के निर्देशो के बाद सोशल मीडिया पर फर्जी पत्र जारी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा रही हैं।