बीएसएनएल 5 सौ दिन में पिथौरागढ़ जिले में लगाएगा 250 टावर

पिथौरागढ़। बीएसएनएल की ओर से जनपद के दूरसंचार कनेक्टिविटी से विहीन ग्रामों, क्षेत्रों में 250 टावर लगाए जाने हैं, जो कि 5 सौ दिन के…

IMG 20221008 WA0000

पिथौरागढ़। बीएसएनएल की ओर से जनपद के दूरसंचार कनेक्टिविटी से विहीन ग्रामों, क्षेत्रों में 250 टावर लगाए जाने हैं, जो कि 5 सौ दिन के भीतर लगाए जाएंगे हैं। इसके अलावा जिले में जिओ कंपनी के भी टावर लगाए जा रहे हैं। क्षेत्रीय सांसद अजय टम्टा की अध्यक्षता में गत शुक्रवार को जिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक आयोजित हुई, जिसमें जनपद के दूरसंचार कनेक्टिविटी से विहीन ग्रामों, क्षेत्रों में दूरसंचार कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।

बैठक में जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, यूएसओएफ, बीएसएनएल, जीओ कम्पनी आदि के अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में डिविजनल इंजीनियर बीएसएनल हिमांशु ने बताया कि फोर जी सेचुरेशन प्रोजेक्ट के तहत बीएसएनएल द्वारा जनपद के दूरसंचार कनेक्टिविटी से विहीन गांवों, क्षेत्रों में 250 टावर लगाए जाने हैं, जो 500 दिन के भीतर लगाए जाने हैं। उन्होंने बताया कि 250 टावर लगाए जाने के लिए जनपद में सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है।

बताया गया कि पहले फेज में 250 में से 70 टावर लगाए जाने हैं। इन 70 टावर की स्थापना के लिए आगामी 30 अक्टूबर तक भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पूर्ण कर ली जाएगी। उसके बाद टावर स्थापित कर दिए जाएंगे।
जिओ कंपनी के नोडल रविन्द्र डागर ने बताया कि यूएसओएफ योजना के तहत जिओ कंपनी द्वारा जनपद में कुल 32 टावर स्थापित किए जा रहे हैं, जिनमें से 19 टावर स्थापित कर दिए गए हैं तथा 3 टावर आगामी नवंबर के अन्त तक स्थापित कर दिए जाएंगे। शेष टावर के स्थापना कार्य का मार्च 2023 तक पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को टावर स्थापना कार्य को गम्भीरता से लेने के निर्देश दिए।