Almora- आगामी 15 अक्टूबर को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होगा कोसी नदी स्वच्छता अभियान

अल्मोड़ा। 6 अक्टूबर 2022- कोसी नदी पुनर्जन्म अभियान के तहत आगामी दिनांक 15 अक्टूबर को जिला प्रशासन द्वारा वृहद रूप में कोसी नदी स्वच्छता अभियान…

IMG 20221006 WA0009

अल्मोड़ा। 6 अक्टूबर 2022- कोसी नदी पुनर्जन्म अभियान के तहत आगामी दिनांक 15 अक्टूबर को जिला प्रशासन द्वारा वृहद रूप में कोसी नदी स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाने के संदर्भ में विकास भवन सभागार में कोसी नदी के निकटवर्ती क्षेत्रों के समस्त प्रधानों के साथ बैठक आहूत की गई।

बैठक की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी द्वारा की गई एवं सभी उपस्थित प्रधानों को स्वच्छता अभियान के विषय में अवगत कराया गया तथा सभी से आगामी 15 अक्टूबर को अपने अपने क्षेत्र में स्वच्छता अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने तथा पूर्ण मनोयोग से चलाए जाने की अपेक्षा की गई। जिला विकास अधिकारी द्वारा उक्त अभियान को उत्सव/ त्यौहार के रूप मे मनाने के दृष्टिगत अपेक्षा की गई कि दिनांक 14 अक्टूबर को संबंधित ग्राम प्रधान गांव वासियो को जागरूक करेंगे तथा अपने ग्राम पंचायत के चिन्हित एरिया मे नामित सेक्टर ऑफिसर को सहयोग प्रदान करेंगे।

स्वच्छता हेतु गांव मे उपलब्ध संसाधन की उपलब्धता भी कराएँगे। संबंधित ग्राम प्रधान स्वच्छता मद एवं प्रशासनिक मद मे उपलब्ध धनराशि का सहयोग भी प्रदान करेंगे। बैठक में जोन और सेक्टर की विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में जिला पंचायती राज अधिकारी, जी एस अधिकारी, सहायक खंड विकास अधिकारी आरएस कनवाल, कोसी नदी परियोजना समन्वयक शिवेंद्र प्रताप सिंह, सहित क्षेत्र के ग्राम विकास तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आदि मौजूद रहे।