Ranikhet- उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने किया तहसील कार्यालय रानीखेत का निरीक्षण

रानीखेत। उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने सोमवार को तहसील कार्यालय रानीखेत का निरीक्षण किया। तहसीलदार मनीषा मारकाना ने पुष्प गुच्छ…

IMG 20221004 WA0004

रानीखेत। उत्तराखंड अनुसूचित जाति आयोग के उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने सोमवार को तहसील कार्यालय रानीखेत का निरीक्षण किया। तहसीलदार मनीषा मारकाना ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया, तत्पश्चत तहसील कार्यालय में क्षेत्र के विभागीय वरिष्ठ अधिकारीयों के साथ बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्ग खण्ड, प्रांतीय खण्ड, निर्माण खण्ड, पी एम जी एस वाई खण्ड, विद्युत वितरण खण्ड, सिंचाई खण्ड, जल संस्थान, पेयजल निगम, ग्रामीण निर्माण विभाग, निर्माण इकाई पेयजल निगम, खण्ड विकास अधिकारी, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, बाल विकास परियोजना विभाग के अधिकारी के साथ बैठक की जिसमें क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के विषय में जानकारी ली और उपाध्यक्ष पी सी गोरखा ने आधिकारियों को समस्याओं को तुरन्त निस्तारण करने के निर्देश दिए।

कहा कि अनुसूचित बाहुल्य क्षेत्रों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए स्पेशल कॉम्पोनेंट के बजट को एससी बाहुल्य क्षेत्रों में ही खर्च करें। साथ ही धारा 143 के द्वारा भूमि विक्री पर रोक लगाने को कहा। इस दौरान पुलिस उपाधिक्षक रानीखेत तिलक राम वर्मा , एक्शन विद्युत वितरण भास्कर पाण्डेय, समाज कल्याण नोडल अधिकारी राजेन्द्र सिंह बिमोली, सी डी पी ओ हेमा त्रिपाठी , बी ई ओ एसएस चंद्र आदि अधिकारी मौजुद थे।