बिग ब्रेकिंग -:उत्तराखंड उत्तराखंड कांग्रेस की एकजुटता फिर डगमगाई 8 विधायकों ने दिल्ली में डाला डेरा

[hit_count] अल्मोड़ा :- लोकसभा चुनावों के एेन वक्त पहले उत्तराखंड कांग्रेस की एकता के सूत्र में गुटबंदी की गांठ सामने आ गई है| राज्य में…

[hit_count]

अल्मोड़ा :- लोकसभा चुनावों के एेन वक्त पहले उत्तराखंड कांग्रेस की एकता के सूत्र में गुटबंदी की गांठ सामने आ गई है| राज्य में कांग्रेस के भीतर सियासी तूफ़ान खड़ा हो गया है, नामांकन अवधि खत्म होने की तिथि नजदीक आने वाली है लेकिन कांग्रेस आधिकारिक रूप से अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं कर पाई है |सूत्रों के अनुसार हरीश रावत गुट के 8 विधायक दिल्ली पहुँच गए हैं, इनमें
करण मेहरा, हरीश धामी, गोविंद सिंह कुंजवाल, आदेश चौहान, फुरकान अहमद, ममता राकेश अभी दिल्ली पहुंच चुके हैं जबकि
क़ाज़ी निजाम्मूदीन पहले से दिल्ली में मौजूद हैं| बताया जा रहा है कि
हरीश रावत के नैनीताल से चुनाव लड़ने को लेकर कर सभी विधायक टिकट की माँग कर रहे हैं जबकि विरोध करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं | चर्चाएं हैं कि कुछ लोग रावत को हल्द्वानी से टिकट देने का विरोध कर रहे हैं |