बड़ी खबर- उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की इस विधायक के बेटा और बेटी भाजपा में शामिल

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद राजनीतिक नेताओं के चल…

News

देहरादून। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है जिसके अनुसार हरिद्वार जिले में पंचायत चुनाव के परिणाम आने के बाद राजनीतिक नेताओं के चल रहे दल बदल अभियान में कांग्रेस को आज बड़ा झटका है। भगवानपुर से कांग्रेस विधायक ममता राकेश के बेटे अभिषेक राकेश और उनकी बेटी आयुषी राकेश भाजपा में शामिल हो गए हैं। मामले पर विधायक ममता राकेश का कहना है कि उनके बच्चे बड़े है और अपने निर्णय स्वयं ले सकते हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। बता दें कि ममता राकेश की बेटी पंचायत चुनाव में निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य चुनी गई हैं। वह भगवानपुर से ब्लॉक प्रमुख की दावेदारी भी कर रही हैं।