Almora- पुलिस ने 123 होटलों/रिसॉर्टो/होमस्टे/स्पा सेंटरों को चेक कर 579 कर्मचारियों का किया सत्यापन,35 पर की कार्यवाही

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों व सभी थाना/चौकी प्रभारियों को होटलों/रिसॉर्टो/होमस्टे/स्पा सेंटरों की चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर…

IMG 20221002 WA0013

अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों व सभी थाना/चौकी प्रभारियों को होटलों/रिसॉर्टो/होमस्टे/स्पा सेंटरों की चेकिंग कर अनियमितता पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करने व रिसेप्शन में पुलिस कंट्रोल रूम, लोकल थाना व थानाध्यक्ष का नंबर का बोर्ड अनिवार्य रूप से लगवाने के निर्देश दिए गए है।

इस निर्देश पर जनपद के सभी थानों द्वारा जिला प्रशासन के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाकर लगभग 123 होटलों/रिसॉर्टो/होमस्टे/स्पा सेंटरों की चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान होटलों/रिसॉर्टो/होमस्टे/स्पा सेंटरों में नियुक्त 579 कर्मचारियों के सत्यापन चैक किये गये।

संयुक्त टीम की चेकिंग के दौरान 35 होटलों/रिसॉर्टो/होमस्टे/स्पा सेंटरों मे अनियमितता पाए जाने पर संयुक्त टीम में नियुक्त पर्यटन विभाग द्वारा 26 होटलों/रिसॉर्टो/होमस्टे/स्पा सेंटरों को नोटिस तथा 09 होटलों/रिसॉर्टो/होमस्टे/स्पा सेंटरों के ₹90,000 के चालान किए गए। अल्मोड़ा पुलिस का प्रशासन के साथ मिलकर चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा