25 लाख नहीं दरिंदों की मौत चाहिए, बोले अंकिता के पिता

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा अंकिता भंडारी के परिवार को सहायता राशि दिए जाने पर अंकिता के पिता ने प्रतिक्रिया दी है। अंकिता भंडारी के…

Big news: ED took big action

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री द्वारा अंकिता भंडारी के परिवार को सहायता राशि दिए जाने पर अंकिता के पिता ने प्रतिक्रिया दी है। अंकिता भंडारी के पिता वीरेंद्र भंडारी ने धामी सरकार के सामने मांग रखते हुए कहा कि हमें 25 लाख रुपये नहीं चाहिए, बल्कि अंकिता के हत्यारों को मौत की सजा दी जानी चाहिए। कहा वह संतुष्ट नहीं हैं। उनका साफतौर से कहना है कि ‘मौत के बदले मौत’ होनी चाहिए।

बताते चलें कि इससे पहले अंकिता की मां ने भी जिला प्रशासन पर सवाल उठाए थे। आरोप लगाया था कि सरकार ने दबाब बनाते हए बिटिया का अंतिम संस्कार कर दिया था। मां ने सरकार से सवाल पूछा था कि शाम छह बजे कौन का अंतिम संस्कार किया जाता है?

बताते चलें कि अंकिता हत्याकांड के बाद लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। लोगों द्वारा प्रदर्शन कर आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग उठाई जा रही है।