पौड़ी की निलंबित शिक्षिका पुनः हुई बहाल, यह है मामला

पौड़ी। हाल ही में अपने स्थान पर दूसरे शिक्षिका से पढ़ाई करवाने के मामले में निलंबित की गई प्राथमिक विद्यालय बगवाड़ी की प्रभारी प्रधानाचार्य शीतल…

News

पौड़ी। हाल ही में अपने स्थान पर दूसरे शिक्षिका से पढ़ाई करवाने के मामले में निलंबित की गई प्राथमिक विद्यालय बगवाड़ी की प्रभारी प्रधानाचार्य शीतल रावत को पुनः बहाल कर दिया गया है। ग्रामीणों ने शिक्षिका के निलंबन पर विरोध जताते हुए अपने बच्चों को स्कूल न भेजने की चेतावनी दी थी। साथ ही शिक्षक संघ भी इस मामले में खुलकर विभाग के खिलाफ खड़ा हो गया था।

बताते चलें कि बीते 21 सितंबर को मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. निलंबन ने प्राथमिक विद्यालय बगवाड़ी का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान विद्यालय में अपने पारिश्रमिक पर गांव की एक युवती को अध्यापन के लिए रखे जाने के मामले में उन्होंने शिक्षिका शीतल रावत का वेतन रोकने के निर्देश दिए थे। अगले दिन शीतला रावत को प्रभारी डीईओ बेसिक ने निलंबित कर दिया। इस मामले में उप शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए गए थे।

बाद में शिक्षिका के निलंबन पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सहित विद्यालय प्रबंधन समिति ने नाराजगी जताई थी। जांच में अध्यापिका पर लगाए गए अन्य आरोपों क पुष्टि नहीं हुई। विद्यालय प्रबंधन समिति का कहना था कि गांव की ही लड़की को विद्यालय में पढ़ाने के लिए ग्रामीणों की ओर से रखा गया है। साथ ही कहा गया कि शिक्षिका विद्यालय से अनुपस्थित नहीं रहती थी।