खुशखबरी- GPS के स्वदेशी विकल्प नाविक से युक्त होंगे नए स्मार्टफोन

दिल्ली। जल्द ही आपका स्मार्टफोन अमेरिकी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) की जगह स्वदेशी नैविगेशन विथ इंडियन कॉन्स्टलेशन (NavIC) यानी नाविक से लैस होंगे। अगले साल…

If U are Troubled by challan then take help of google map

दिल्ली। जल्द ही आपका स्मार्टफोन अमेरिकी ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) की जगह स्वदेशी नैविगेशन विथ इंडियन कॉन्स्टलेशन (NavIC) यानी नाविक से लैस होंगे। अगले साल जनवरी माह से इसकी शुरुआत हो सकती है। केंद्र सरकार ने सभी मोबाइल निर्माता कंपनियों से इसे एक जनवरी 2023 से लागू करने के लिए कहा है।

हालांकि, सरकार के निर्देश के बाद मोबाइल बनाने वाली कंपनियां परेशान हैं क्योंकि नए सिस्टम को लागू करने में आने वाली अतिरिक्त लागत और बेहद कम समय को इसका कारण बताया जा रहा है। बताते चलें कि नाविक एक पूर्णत: स्वदेशी नेविगेशन सैटेलाइट सिस्टम है। इसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) द्वारा विकसित किया गया है। 2006 में सरकार से इस सिस्टम को विकसित करने की मंजूरी मिली। नाविक आठ उपग्रहों की मदद से काम करता है। ये सिस्टम हिन्दुस्तान के पूरे भू-भाग को कवर करता है।

मौजूदा समय में नाविक का सीमित दायरे में प्रयोग रहा है। इसका उपयोग देश में सार्वजनिक वाहन ट्रैकिंग में किया जा रहा है। इसके साथ ही गहरे समुद्र में मछली पकड़ने गए मछुवारों को आपातकालीन चेतावनी देने के लिए भी यह सिस्टम इस्तेमाल किया जा रहा है।