Flipkart Sale में इस कंपनी का धमाल, बेच डाले 1 हजार करोड़ के फोन, इन फोन पर सबसे कमाल ऑफर

Flipkart big billion days sale और amazon great Indian sale चल रही है। इस सेल में कंपनियों के द्वारा भारी भरकम डिस्काउंट दिए गए है।…

these websites leave behind flipkart and amazon

Flipkart big billion days sale और amazon great Indian sale चल रही है। इस सेल में कंपनियों के द्वारा भारी भरकम डिस्काउंट दिए गए है। स्मार्टफोन पर भी कमाल के ऑफर मिल रहे है जिससे कंपनियां लगातार मालामाल हो रही है। इस सेल में एक कंपनी ऐसी भी है जिसने 1 हजार करोड़ के स्मार्टफोन बेच दिए है।

हम बात कर रहे हैं साउथ कोरियन कंपनी Samsung की। सैमसंग के द्वारा जानकारी दी गई कि उसने Flipkart Big Billion Days Sale और Amazon Great Indian Sale के दौरान अभी तक 12 लाख से ज्यादा smartphone बेच दिए है। अगर इन स्मार्टफोन की कीमत निकाली जाए तो ये 1 हजार करोड़ बैठती है।

Gagdets 360 को दी जानकारी के अनुसार Samsung ने Amazon और Flipkart Sale में Galaxy S20 FE 5G, Galaxy S22 Ultra, Galaxy S22, Galaxy M53, Galaxy M33, M32 Prime Edition और Galaxy M13 smartphone को सबसे सस्ते दामों में बेचा। इनके दामों में करीब 17 से 60 प्रतिशत तक की कटौती की गई है।

Amazon Great Indian Sale में Samsung के द्वारा S22 स्मार्टफोन को सबसे कम दामों में बेचा जा रहा है। Samsung Galaxy S22 की वास्तविक कीमत ₹72000 है जिसे आप अभी करीब 50,000 में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही Samsung Galaxy M30 amazon में best selling smartphone की लिस्ट में आ गया है।

Flipkart big billion days में तो और भी कमाल के ऑफर देखने को मिल रहे है। यहां सैमसंग के 2 स्मार्टफोन पर सबसे बेहतरीन ऑफर है। जिसमें एक Samsung Galaxy F13 तो वही दूसरा Samsung Galaxy S21 FE 5G हैं ।
सैमसंग गैलेक्सी F13 स्मार्टफोन की बाजार में कीमत के मुकाबले फ्लिपकार्ट में इसकी कीमत बहुत कम है और इसे इस वक्त फ्लिपकार्ट सिर्फ और सिर्फ ₹8499 में बेच रहा है। वही Samsung Galaxy S10 5G इस वक्त ₹31999 में बिक रहा है।